दो बहनों के सामने बूढ़े शेख ने रखा शादी का प्रस्ताव नहीं मानी तो किया यह काम

आजकल अपराध के बढ़ते मामले सभी के लिए सनसनी बने हुए हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह हैदराबाद का है जहाँ के चंद्रायनगुट्टा पुलिस स्टेशन में बहरीन रहने वाले एक अरब शेख के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में अम्बेर्पेट की रहने वाली फातिमा उन्नीसा ने शेख पर उसकी बहन का सौदा करने और बलात्कार करने का आरोप लगाया है. जी हाँ, इस मामले में फातिमा ने बताया कि, '25 फरवरी को मोहम्मद साबेर नाम के एक शख्स ने उनके पास आकर कहा कि, 'उन्हें घर खरीदने के लिए एक ग्राहक मिला है, जिसने उन्हें उनके घर पर चर्चा के लिए बुलाया है.'

इस मामले में फातिमा अपनी छोटी बहन रफत उन्नीसा के साथ मोहम्मद साबेर के यहां गई और उसके बाद मोहम्मद साबेर ने एक बूढ़े शख्स से फातिमा का परिचय कराया जिसका नाम इब्राहिम शुकुरुल्ला है. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक इब्राहिम ने घर खरीदने की जगह फातिमा से शादी का प्रस्ताव रखा और उसी दौरान झट से फातिमा ने इंकार किया. वहीं उसके बाद इब्राहिम ने फातिमा की छोटी बहन रफत से शादी के लिए कहा लेकिन रफत ने भी साफ़ इंकार किया. यह होने के बाद रात 9.30 बजे फातिमा ने देखा कि उसकी बहन रफत घर से गायब है और फातिमा ने घरवालों से पूछा लेकिन किसी को कुछ पता नहीं था.

फातिमा को लगा रफत उसके बेटे से मिलने ससुराल चली गई होगी लेकिन बाद में वह नहीं मिली तो फातिमा ने हर जगह खोजा और अपने भाई से पूछा. फातिमा के भाई ने एक पता दिया जहाँ वह गई तो वहां उसे रफत मिली. उसने रफत से पूछताछ किया तो पता चला कि साबेर ने रुपयों के लिए रफत को इब्राहिम के हाथों बेच दिया. उसके बाद रफत ने बताया कि इब्राहिम ने इतने दिनों में कई बार उसके साथ जबरदस्ती की और संबंध भी बनाए. इसी के साथ ही वह सिगरेट से उसके पैरों को दागता भी रहा. इस मामले में अब पुलिस का कहना है कि 'इब्राहिम को हिरासत में ले लिया गया है, उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. साबेर और उसकी पत्नी फरार हैं, उन्हें भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. वो इससे पहले भी ऐसे मामले में आरोपी थे. जरूरत पड़ी तो पॉस्को एक्ट लगाया जाएगा.'

12 साल की दुल्हन और 30 साल का दूल्हा, पंडित पढ़ रहा था शादी के मंत्र कि तभी...

12वीं की परीक्षा न देना पड़े इसलिए छात्र ने किया भतीजे को किडनैप, फिर किया कुछ ऐसा

इंटरनेट कॉलिंग के जरिए महिलाओं से करता था अश्लील बातें, आया पुलिस की पकड़ में

Related News