Android TV फीचर मिलेगा आपको इस वर्जन में !

एंड्राइड ओएस हर साल अपने यूजर को कुछ ना कुछ नया दिया है. इसी के चलते एंड्राइड ने अपने नये वर्जन में एंड्राइड यूजर के लिये एक बेहद ही खास फीचर अपने नये वर्जन में दिया है. इस फीचर को एंड्राइड टीवी फीचर कहते है. इस फीचर में सबसे बढ़िया बात यह है कि यूजर मूवी देखते-देखते दूसरी एप्प को उपयोग में ले पाएंगे. इसके अलावा आप फिल्मे भी देख सकते है.

इसी के चलते यदि आप वीडियो देख रहे होतो उसके साइड में दूसरा एप्प यूज़ भी कर सकते है लेकिन आपका वीडियो बंद नहीं होगा. यह एंड्राइड का लेटेस्ट वर्जन फीचर आपके स्मार्टफोन पर मल्टीटॉस्किंग के लिये काफी किफायती साबित हो सकता है. अब देखना यह है कि लोगो को यह कितना पसंद आता है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. 

फास्टेस्ट मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत पीछे, 87 देशो में भारत 79 पर !

मोटो के आने वाले तीन नये स्मार्टफोन एव उनकी कीमतों के खुलासे !

OnePlus 5 का नया खुलसा, 2 वेरिएंट में लांच होगा फ़ोन !

4 जी की स्पीड में भारत रहा सबसे पिछड़ा, जाने !

 

Related News