इस ख़ास कविता और शायरी से दें आज बिग बी को जन्मदिन की बधाई

आप सभी जानते ही हैं कि आज बॉलीवुड के बेताज बादशाह यानी अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है. उनका जन्म 11 अक्टूबर को हुआ था. ऐसे में आज हम उनके लिए एक कविता और शायरी लेकर आए हैं जो उनके जन्मदिन पर उनको समर्पित है. आइए देखते हैं.

कविता-

भीड़ बहुत ज्यादा थी लेकिन आप आगे निकल आए। आज सभी के दिलों में आप अपनी जगह बना पाए।। मुकाम जो आपने हांसिल किया वो पाना नामुमकिन था। लेकिन आपकी मेहनत और लग्न ने सब आसान कर दिया।। कभी जो कद और आवाज नहीं दिला पाया आपको पहचान। आज उन्हें ही आपने बना लिया है अपनी शान।। दिल से आपके लिए दुआ है मेरी। कोई तम्मना न रह जाए आपकी अधूरी।। आपके जन्मदिन पर मिले आपको खूब प्यार। भगवान का आशीर्वाद भी बरसता रहा बारम्बार।।

शायरी -  ''आपकी तरह चमकना आज हर कोई चाहता है, लेकिन आपका जीवन उसके पीछे के संघर्षों को बताता है। परिस्थितियां लाख बुरी रही आपके सामने, लेकिन मेहनत और लग्न कभी नहीं छोड़ी आपने। आज जिस मुकाम पर आप हो वो सबका सपना है लेकिन इस मुकाम को पाने के लिए सबको लड़ना है। जो आपकी जगह है वो कोई ले नहीं पाएगा, हम जानते हैं अब कोई दूसरा अमिताभ नहीं आएगा। जन्मदिन है आज आपका बस इतना है कहना, लाख वर्ष जियों आप लेकिन सदा हमारे दिल में रहना।

मात्र इतने रुपए थी महानायक अमिताभ की पहली कमाई, मिले थे खूब रिजेक्शन

रेखा और जया नहीं बल्कि इस लड़की के प्यार में दीवाने थे अमिताभ बच्चन, करना चाहते थे शादी

पिता की एक शर्त के कारण अमिताभ ने की थी जया बच्चन से शादी

Related News