आमने-सामने आए अमनमणि और भाजपा उम्मीदवार, मचा घमासान

महराजगंज: देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के महराजगंज जिले की नौतनवा विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अमन मणि त्रिपाठी तथा गठबंधन प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी जनसम्पर्क के बेलहिया में जनसम्पर्क के चलते आमने-सामने पड़ गए. इस के चलते दोनों नेताओं के सपोटर अपने-अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी करने लगे.

दरअसल, बसपा प्रत्याशी अमन मणि त्रिपाठी तथा बीजेपी-निषाद पार्टी गठबंधन से इलेक्शन लड़ रहे ऋषि त्रिपाठी बुधवार को जनसपंर्क के चलते आमने-सामने आ गए. दोनों ही प्रत्याशियों के सपोर्टर अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी करने लगे. कुछ वक़्त के लिए हालात तनावपूर्ण हो गए थे किन्तु वहा उपस्थित गांव के व्यक्तियों ने दोनो पक्षो को किसी प्रकार शांत कराया. मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में पत्नी मधुमणि समेत सजायाफ्ता बाहुबली नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर मणि त्रिपाठी के बेटे (बहुजन समाज पार्टी) प्रत्याशी अमनमणि त्रिपाठी और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी के राइट हैंड बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा से धक्का मुक्की हो गई.

नौतनवां विधानसभा के बेलहिया में अमन मणि तथा ऋषि दोनों ही प्रत्याशी जनसम्पर्क के चलते आमने सामने जैसे ही पड़े नारेबाजी तथा हल्का धक्का मुक्की करके निकल गए. इस के चलते अमन मणि के हाथ से भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा को हल्का धक्का लगा. इसके पश्चात् वापसी के चलते जब दोबारा आमने-सामने पड़े तब भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने अमन को जमकर धक्का दे दिया तथा बचाव आये अमन मणि के सपोटर हरिराम यादव पटक दिया किन्तु वहां उपस्थित व्यक्तियों ने किसी प्रकार दोनो पक्षो को शांत कराया.

योगी के पदचिन्हों पर हिमंता सरमा, बदलेंगे असम की कई जगहों के नाम

तेलंगाना सीएम KCR के खिलाफ असम में मामला दर्ज, भारतीय सेना का अपमान करने का आरोप

46 साल कांग्रेस में रहने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने छोड़ी पार्टी, बताया ये बड़ा कारण

Related News