अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- हमारी सरकार आने पर आज़म खान पर दर्ज मुक़दमे हटाए जाएंगे

रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रामपुर लोकसभा सीट से सपा सांसद आजम खान को लेकर बड़ा बयान दिया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि सत्ता में आने पर सपा सरकार आजम खान के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमा वापस लेगी. इससे पहले अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा था कि राज्य सरकार की शह पर आजम खान पर जिला और पुलिस प्रशासन कहर बरपा रहा है. 

अखिलेश यादव, आजम खान के समर्थन में माहौल बनाने सड़क मार्ग से लखनऊ से रामपुर जाते वक़्त पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि, 'पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां पर छह महीना पहले एक भी मामला दर्ज नहीं था और बीते एक माह में उनके खिलाफ 80 मामले दर्ज कर उन्हे भू-माफिया घोषित किया गया है. रामपुर में राज्य सरकार के संकेत पर जिला व पुलिस प्रशासन आजम खां पर कहर बरपा रहा है.'

अखिलेश यादव ने कहा कि, 'बकरी और भैंस चोरी जैसे सामान्य केसों में भी मुकदमे लिखे जा रहे हैं, जिनका कोई आधार नहीं है. एक रात में कई मामले दर्ज किए गए, पहले ऐसा कभी नहीं हुआ होगा. आजम खान का दोष केवल इतना है कि उन्होंने अगली पीढ़ी का भविष्य बेहतर हो, इसके लिए काम किया.'

जम्मू कश्मीर में जितना काम हमने किया, उतना किसी चुनी हुई सरकार ने भी नहीं किया- सत्यपाल मलिक

यूपी में तोड़ी गई महात्मा गांधी की प्रतिमा, प्रियंका वाड्रा ने ट्वीटर पर लिखा 'कायर'

कांग्रेस शासित मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में सोनिया गांधी ने नेताओं को दी यह सलाह

Related News