RRR के बाद राम चरण ने इस मशहूर डायरेक्टर से मिलाया हाथ, हुआ ये बड़ा खुलासा

दक्षिण भारतीय फिल्म के अभिनेता राम चरण शीघ्र ही बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की आगामी फिल्म आरआरआर को लेकर सिल्वर स्क्रीन पहुंचने वाले हैं। ये मूवी इसी वर्ष विजयादशमी के अवसर पर रिलीज होनी हैं। मूवी की शूटिंग का बड़ा भाग पूरा हो चुका है तथा राम चरण ने इसके पश्चात् अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स की तैयारी भी आरम्भ कर दी है। आरआरआर के पश्चात् राम चरण पिता चिरंजीवी की फिल्म आचार्य में एक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। 

इसके अतिरिक्त अभिनेता राम चरण ने अपनी आगामी पैन इंडिया रिलीज मूवी का मेगा ऐलान कर दिया है। बड़ी बात ये है कि इस मूवी को रोबोट फेम डायरेक्टर शंकर निर्देशित करने वाले हैं। शंकर के साथ आने वाली अपनी इस आगामी मूवी को लेकर राम चरण बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा है, 'राजू जी एवं शिरीष जी के प्रोडक्शन में बनने वाली मूवी, शंकर सर की सिनेमाई जगत से जुड़ने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।' 

वही ये एक पैन इंडिया मूवी है। जिसे हिंदी, तमिल तथा तेलुगु भाषाओं में बनाया जाने वाला है। अभी तक इस मूवी का टाइटल निर्धारित नहीं हुआ है। फिलहाल इसे आरएस 15 के नाम से बुलाया जा रहा है। इस मूवी को शंकर के डायरेक्शन में बनाया जा रहा है तो इससे पूर्व अभिनेता रजनीकांत के साथ रोबोट, 2.0 तथा शिवाजी जैसी धांसू मूवीज दे चुके हैं। इतना ही नहीं, इस मूवी को दिल राजू प्रोड्यूस कर रहे हैं। वो इस फिल्म के अतिरिक्त शाहिद कपूर स्टारर फिल्म जर्सी और कॉप थ्रिलर फिल्म हिट को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। ये मूवी तेलुगु फिल्मों की हिंदी रीमेक्स हैं जिसे लेकर बहुत बज है।

कोरोना को मात देकर घर लौटा ये साउथ सुपरस्टार, ट्वीट कर दी जानकारी

खत्म होने वाला है प्रभास के फैंस का इंतजार, वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगा इस जबरदस्त फिल्म का टीजर

अपने कैप्शन से निखिल ने मारा नुसरत को ताना

Related News