World Cup 2019 : चोट से परेशान इंग्लैंड का अफगानिस्तान से मुकाबला आज

लंदन : चोट से परेशान इंग्लैंड मंगलवार को जब कमजोर प्रतिद्वंद्वी अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरेगा तो उसकी निगाह शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का दावा मजबूत करने की होगी। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को कमर में दर्द के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले के दौरान मैदान छोड़ना पड़ा था।

एफआईएच वुमेंस सीरीज : भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में पोलैंड को दी 5-0 से करारी शिकस्त

अब तक ऐसी रही स्तिथि 

जानकारी के अनुसार ओपनर जेसन राय को भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर जाना पड़ा था। मोर्गन के फिट नहीं होने पर उपकप्तान जोस बटलर टीम की कमान संभालेंगे। इंग्लैंड की बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है, जिसमें टॉम कुरैन और मोइन अली जैसे खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान से हारने के बाद इंग्लैंड ने तीनों विभागों में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है।

तीरंदाजी : स्वर्ण मुकाबले में चीन के हाथों 2-6 से हारा भारत

कई खिलाड़ी टीम से बाहर 

इसी के साथ अब वह जीत की लय कायम रखने के इरादे से उतरेगा। दूसरी ओर अफगानिस्तान पहली जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगा। दूसरी बार विश्व कप में खेल रही अफगान टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड से हार चुकी है। इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अगले दो विश्व कप मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ चोट लगी थी। वह अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को और श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

IND VS PAK : भारत की फिर एक बार पाकिस्तान पर विराट विजय

IND VS PAK: रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक, बड़े स्कोर की ओर अग्रसर भारत

विश्व कप मुकाबले में वकार यूनुस ने याद की सचिन की वो पारी, जिसके सामने पूरी पाकिस्तान हारी

 

Related News