किसान परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर, 3 की मौत, एक की हालत नाज़ुक

अहमदाबाद: गुजरात के जूनागढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले एक गांव में 50 वर्षीय एक किसान ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ शुक्रवार को जहर खा लिया। उनमें से तीन की मौत हो गई, बेटी बच गई लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किसान विकास रमणीक दुधात्रा (50), उनकी पत्नी हिना विकास दुधात्रा (45), बेटी हैप्पी (18) और एक नाबालिग बेटे ने अपने ही खेत में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन की मौत हो गई। हालाँकि, बेटी आत्महत्या के प्रयास से बच गई और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सटीक कारण जिसके कारण परिवार ने इतना बड़ा कदम उठाया, अभी तक पता नहीं चल पाया है।

वहीं, विकास के करीबी प्रदीप सावलिया ने बताया कि जहर खाने के बाद विकास ने उन्हें फोन कर इस हरकत की जानकारी दी थी। कॉल मिलने पर प्रदीप तुरंत मौके पर पहुंचे और आपातकालीन सेवाओं से भी संपर्क किया। फ़िलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, किसान परिवार ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया ?

घर के बाहर भाजपा नेता अनुज चौधरी की गोली मरकर हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

बार-बार एक ही चॉकलेट मांग रहे थे बच्चे, क्योंकि उसमे मिला था गांजा..! माँ-बाप की सतर्कता से खुला मामला

बलात्कार, वीडियो और फिर ब्लैकमेल का घिनौना खेल, धर्मपरिवर्तन का दबाव, अब हनीफ के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Related News