ढाका के मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में आग लगने से 3 मरीजों ने अपनी जान गवाई

ढाका मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (DMCH) की गहन देखभाल इकाई में बुधवार को आग लगने से हाहाकार मच गया, जिसके बाद कोविड-19 (COVID-19) के तीन मरीजों की जान भी चली गई. अग्निशमन और सिविल डिफेंस (एफएस एंड सीडी) मुख्यालय से जिया रहमान ने ‘ढाका ट्रिब्यून’ (Dhaka Tribune) को कहा, ‘‘डीएमसीएच की नई इमारत की तीसरी मंजिल पर कोरोना समर्पित आईसीयू केन्द्र में प्रातः लगभग 8 बजे आग लग गई.’’ घटना में मारे गये काजी गोलम मुस्तफा (63), अब्दुल्ला अल महमूद (48) और किशोर चंद्र रॉय (68) वेंटिलेटर पर थे.

जंहा इस बारें में उन्होंने कहा, ‘‘जानकारी  मिलने के उपरांत दमकल की पांच गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू किया गया. आग की वजह से परिसर के भीतर धुआं फैल गया. हमें मरीजों को बचाने के लिए खिड़कियों को तोड़ना पड़ा. आईसीयू के मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है.’’ 

वहीं अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुई उस समय आईसीयू में 14 मरीज थे. डीएमएचसी के निदेशक, एमडी नजमुल हक ने बोला कि मरीजों को निकालकर समीपवर्ती इमारत के वार्डों में ले जाया गया. उन्होंने कहा ‘हादसे में तीन मरीजों की मौत हो गई.’’

झारखंड: दरोगा को गोली मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जेल में बंद कैदियों के लिए जल्द ही शुरू किया जाएगा टीकाकरण अभियान

बंगाल चुनाव: TMC में आते ही सक्रीय हुए यशवंत सिन्हा, ये मांग लेकर पहुंचे निर्वाचन आयोग

Related News