2,990 रूपए की कीमत में Xiaomi ने लांच किया YI 4K action होम कैमरा

चीन की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में YI ब्रांड के अंतर्गत अपना एक्शन होम कैमरा भारत में लांच कर दिया है. इस सीरीज में 11 YI कैमरे लॉन्च किए गए हैं, जो बेहतर रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ दिए गए है. इसकी कीमत की बात करे तो 2,990 रुपए से शुरू होकर 19,990 रुपए तक है जिनमे फीचर्स को लेकर कुछ बदलाव भी है.

शाओमी द्वारा लांच किये गए इन कैमरों में YI होम कैमरा लाइनअप सीरीज में YI Home Camera Wireless IP Security Surveillance System (व्हाइट), YI Dome Camera Wireless IP Security Surveillance System with 720p HD Night Vision और YI Home Camera Wireless IP Security Surveillance System (ब्लैक) आदि लांच किये गए है. 

इन कैमरों में  YI 4K Action Camera सबसे बेहतरीन बताया गया है, जिसकी कीमत 9,990 रुपए है. यह 4K/30fps वीडियो रिकॉर्डिंग में सक्षम होने के साथ  इसमें 12-मेगापिक्सल का सोनी IMX377 इमेज सेंसर और f/2.8 अर्पचर दिया गया है. पॉवर बैकअप के लिए इसमें 1,400एमएएच की बैटरी और डुअल माइक्रोफोन दिए जाने के साथ कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वाईफाई और ब्लूटूथ आदि फीचर्स भी दिए गए है. 

Celkon ने लांच किया 16 मेगापिक्सल वाला कैमरा, कीमत और स्पेसिफिकेशन जानिए

Yu Yunique 2 स्मार्टफोन इस कीमत में हुआ लांच, जाने क्या है इसमें खास

XIAOMI REDMI 4 आज फिर सेल के लिए हुआ उपलब्ध

Xiaomi Redmi 4 स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध, इन ऑफर के साथ मिल रहे है.

Micromax ने लांच किया कम बजट और बेहतरीन फीचर वाला स्मार्टफोन

 

Related News