XIAOMI ने लांच किया रेडमी S2, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में...

शाओमी ने रेडमी S2 स्मार्टफोन को चीन में लांच कर दिया हैं. यह स्मार्टफोन कई फीचर्स के कारण खास हैं. इस स्मार्टफोन की फिलहाल भारत में लांच होने को लेकर कोई जानकारी नहीं हैं. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो आप इसे शैंपेन गोल्ड, प्लैटिनम, सिल्वर, ग्रे और रोज गोल्ड कलर के विकल्प के साथ अपना बना सकते हैं. बता दे कि इसे दो वेरियंट्स में पेश किया है. जिसमे एक वैरिएंट की कीमत 10,560 रुपए है वहीं दूसरे वेरियंट की कीमत 13,722 रुपए रखी गई है. 

आइए जानते है इस बेहतरीन स्मार्टफोन से सम्बंधित फीचर्स के बारे में...

- इस फ़ोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.99-इंच एचडी+स्क्रीन उपलब्ध रहेगी. .  - साथ ही ख़बरें यह भी है कि इस फ़ोन में 16जीबी, 32जीबी और 64जीबी की स्टोरेज प्रदान की गई हैं.  - स्मार्टफोन 2गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट के तहत कार्य करेगा. - xiomi redmi s2 मीयूआई 9 आधारित एंडरॉयड ओरियो सिस्टम के तहत वर्क करेगा.  - कैमरा की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर जहां 12-मेगापिक्सल होगा जबकि 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा प्रदान किया जाएगा.  - सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध हैं. - इसके बैटरी बैकअप की बात की जाए तो वह 3000एमएएच हैं. 

शाओमी ने बेहद कम दाम में लांच किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरा

BSNL मात्र 39 रूपए में दे रहा अनलिमिटेड कालिंग व फ्री रोमिंग

बाजार में फिटबिट की नई स्मार्टवॉच आई

Related News