भारतीय महिला को कुवैत में चाकू मारे जाने पर भारत ने की कुवैत से बात

नई दिल्ली। केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर ट्विट कर लिखा कि उन्हें कोट्टायम की महिला श्रीमती गोपिका शाजीकुमार को कुवैत में चाकू मारने की घटना की जानकारी लगी है। उन्होंने लिखा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मगर मंत्रालय को घटना की पूरी जानकारी है।

इस मामले में उन्होंने लिखा है कि वे दूतावात को भारतीयों की सुरक्षा को लेकर कुवैत के शीर्ष नेताओं और प्रशासन से चर्चा करने के लिए कह चुकी हैं और इस मामले में भारत उचित कार्यवाही कर रहा है। गौरतलब है कि केरल की महिला को कुवैत में चाकू मार दिया गया था।

गोपिका शाजीकुमार नामक यह महिला घायल हो गई थी और इसे कुवैत सिटी में फरवानिया चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया था। अब धीरे धीरे यह स्वस्थ्य हो रही है।

ट्रम्प की नीति का शिकार हुआ भारतीय, सुषमा से मांगी मदद

दुनिया की सबसे मोटी महिला इलाज के लिए आज मुंबई पहुंचेगी

यूएई में तीन भारतीय की मौत पर सुषमा हुईं सक्रिय

 

 

 

Related News