एक बार फिर माइक्रोसॉफ्ट ने चौंकाया, बंद होगा Windows 10 Mobile का सपोर्ट

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Microsoft ने हाल हे में कहा था कि वह अब काफी जल्द ही wndows 7 को बदन करने जा रही है, जिससे कि यूजर्स के बीच अफ़रा-तफ़री मच गई थी. जबकि अब कंपनी ने हाल हे में एक और घोषणा की है. कंपनी ने हाल ही में कहा है कि वह इस वर्ष के अंत तक Windows 10 Mobile को सपोर्ट देना बंद कर देगी. इस खबर से भी यूजर्स के बीच नाराजगी का माहौल बन गया है. 

कंपनी द्वारा की गई घोषणा का मतलब है कि विंडोज 10 मोबाइल यूजर्स को सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने बंद हो जाएंगे. बता दें कि कंपनी ने इसके लिए 10 दिसंबर 2019 की डेडलाइन तय की है. मतलब कि यह अब 20 दिन और चलेगा. खबर है कि कंपनी के कॉरपोरेट जो बेलफॉइर (Joe Belfiore) ने अक्टूबर 2017 में ही बता दिया था कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 मोबाइल में नए फीर्चर को लेकर कोई अपडेट नहीं करने जा रहे है. 

बताया जा रहा है कि इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज फोन्स के यूजर्स को एंड्रॉइड या ios डिवाइसेस सजेस्ट किया है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ‘एंड ऑफ सपोर्ट’ पेज पर कंपनी ने यूजर्स को कहा है कि विंडोज 10 मोबाइल को 10 दिसंबर 2019 के बाद से नए सिक्योरिटी अपडेट नहीं दिए जाएंगे. 

आज से धूम मचाएगा honor play, अमेजन सेल में मिलेगा 6 हजार रु कम कीमत पर...

गूगल का नया एलान, बंद होने जा रहा Chromecast Audio

सोनी के हेडफोन से यूजर्स परेशान, सामने आई बड़ी गड़बड़ी

टेस्ला ने पेश किया प्लग-इन EV charger, कीमत सुन सिर पीट लेंगे आप

Related News