दूसरा विकास दुबे कांड करेगी यूपी सरकार ? मायावती ने जताई अतीक के बेटे की एनकाउंटर की आशंका

लखनऊ: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से विकास दुबे कांड का जिक्र बार-बार हो रहा हैं। मंगलवार (7 मार्च) को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर की आशंका जताई है। रामगोपाल के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अतीक के बेटे की हत्या की आशंका जाहिर कर दी है।

पूर्व सीएम मायावती ने सवाल किया है कि क्या सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए दूसरा विकास दुबे कांड करेगी। मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकाण्ड के बाद इस सम्बंध में काफी आपाधापी में अब तक की गई पुलिस कार्रवाई जो जनता के सामने आई है, उससे लोगों में यूपी में कानून के राज के प्रति भारी संदेह है कि क्या सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए दूसरा ’विकास दूबे काण्ड’ करेगी?'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, 'वैसे पुराने राजू पाल हत्याकाण्ड के गवाह उमेश पाल की दिन दहाड़े हुई हत्या को लेकर यूपी सरकार खासकर कानून व्यवस्था को लेकर काफी तनाव व दबाव में है, किन्तु पूरा देश देख रहा है कि क्या सरकार कानून द्वारा कानून के राज पर अमल करेगी या अपराधियों को सड़क पर समाप्त करके अपराध रोकेगी?'

केजरीवाल का यू -टर्न ! जिस नेता को कहते थे सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी, अब करने लगे उसी की तारीफ !

'तुम्हारे परनाना को भी RSS को परेड में बुलाना पड़ा था..', मुस्लिम ब्रदरहुड से तुलना कर घिरे राहुल गांधी !

CM केजरीवाल ने अब सिसोदिया को बताया देशभक्त, पहले सत्येंद्र जैन के लिए माँगा था पद्मविभूषण !

 

Related News