इस एक 'चमत्कार' के कारण एआर रहमान ने बदल लिया अपना धर्म

दुनिया के मशहूर म्यूजिशियन की लिस्ट में शुमार एआर रहमान इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल हाल ही में स्लमडॉग मिलिनेयर के 10 साल पूरा होने पर एक इवेंट हुआ था. इस इवेंट में रहमान अपनी पत्नी और बेटियों के साथ पहुंचे थे. रहमान ने इस इवेंट की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमे उनको एक बेटी ने बुर्का पहन रखा था. ऐसे में खातिजा के बुर्के में आने को लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई थी.

आपको बता दें रहमान को अपने जीवन में बेहद संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ा है. ये बात शायद आपको बिलकुल नहीं पता होगी कि रहमान ने एक खास वजह से उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया था. जी हां... उनका नाम पहले दिलीप कुमार था लेकिन एक 'चमत्कार' के चलते रहमान ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था. रहमान ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था कि, "मेरी मां हिंदू धर्म को मानती थीं, लेकिन उन्हें सूफी संत पीर करीमुल्लाह शाह कादरी पर काफी यकीन था. जब 23 साल की उम्र में उनकी बहन की तबीयत खराब हो गई थी तो मेरी मां सभी को लेकर इस्लामिक धार्मिक स्थल पर गईं. और इसी से चमत्कार हुआ. मेरी बहन की सेहत में सुधार हुआ.'

उन्होंने ये भी बताया था कि, 'इसका मेरे ऊपर इतना गहरा प्रभाव पड़ा कि मैंने धर्म परिवर्तन कर लिया और इस्लाम स्वीकार कर लिया. मैंने मेरा नाम 'अल्लाह रक्खा रहमान' रख लिया.' आज के समय में रहमान पूरी दुनिया में इसी नाम से मशहूर है.

परिवार की फोटो शेयर कर बुरे फंसे ए आर रहमान, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

इस दिन शादी करने जा रहे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता, शुरू हुई तैयारियां

5 साल बाद फिर साथ नज़र आने वाले हैं दीपिका-फराह

Related News