बन गया इतिहास, 'काशी विश्वनाथ' के साथ देशभर के प्राचीन शिवालयों में एकसाथ हुआ पूजन

वाराणसी : पीएम नरेंद्र मोदी ने कल सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण किया, जिसका भव्य कार्यक्रम हुआ और देशभर के न्यूज़ चैनल्स पर इसका सीधा प्रसारण किया गया। किन्तु बहुत कम लोगों को यह पता था कि पीएम मोदी जब बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा कर रहे होंगे, उसी समय देश भर के अन्य प्राचीन शिवालयों में भाजपा नेता भी पूजा कर रहे होंगे। काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा ने ये शेड्यूल तैयार किया है।    शेड्यूल के अनुसार…

अमित शाह – सोमनाथ मंदिर में ज्योतिरादित्य सिंधिया –  महाकाल मंदिर में निर्मला सीतारमण – मलिकार्जुन मंदिर में शिवराज सिंह चौहान – ओंकारेश्वर मंदिर में अर्जुन मुंडा-  बाबा बैद्यनाथ मंदिर में  नितिन गडकरी-  घृष्णेश्वर मंदिर में पीयूष गोयल – त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पुष्कर धामी – केदारनाथ मंदिर में  रमन सिंह – भिलाई के देवबलोदा शिव मंदिर में गिरिराज सिंह – वैशाली के चहुमुखी शिव मंदिर में अनुराग ठाकुर और जय राम ठाकुर – पालमपुर के बैद्यनाथ मंदिर में जितेंद्र सिंह – जम्मू के शिव मंदिर में धर्मेंद्र प्रधान – भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर में गजेंद्र सिंह शेखावत- उदयपुर के शिव मंदिर में

काशी विश्वनाथ कार्यकारी समिति के पूर्व सदस्य और ज्योतिषाचार्य ऋषि द्विवेदी के मुताबिक, ‘सोमवर को भार्गव मुहूर्त में एक साथ तीन सर्वश्रेष्ठ योग बन रहे हैं। मातंग योग, रवि योग और यायवी योग। यह एक अद्भुत संयोग है। इससे काशी विश्वनाथ सदैव अक्षुण्ण रहेंगे।'

सरकार ने दिल्ली हवाईअड्डे के तीनों टर्मिनलों पर ई-बोर्डिंग सुविधा स्थापित की

इस ऊर्जा संरक्षण दिवस पर लोगों को करें ऊर्जा बचाने के लिए जागरूक

भारत का बंटवारा इतिहास की सबसे बड़ी भूल..PM मोदी के साथ मिलकर सुधारेंगे - पाकिस्तानी नेता

Related News