Whatsapp लेकर आयी नया शानदार फीचर्स

दुनिया की सबसे बडी इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए एक शानदार फीचर्स लेकर आयी है, जिसमे Whatsapp ने नया एल्बम फीचर लांच किया है. यह फीचर iOS यूज़र्स के बाद एंड्रायड यूज़र्स के लिए पेश किया गया है, जिसमे इसका इस्तेमाल एंड्रायड बीटा यूज़र्स कर सकते है. एंड्रायड बीटा यूज़र्स के लिए एल्बम फीचर्स को अभी टेस्टिंग के रूप में लाया गया है, जिसका इस्तेमाल एंड्रायड बीटा यूज़र्स द्वारा किया जा सकता है. वही जल्दी ही इसे सभी यूज़र्स के लिए जारी किया जा सकता है. यह एल्बम फीचर फेसबुक जैसा है. जिसमे व्हाट्सऐप पर जब आप किसी को फोटो आदि भेजेंगे तो यह ठीक फेसबुक की तरह ही एल्बम के रूप में दिखाई देगी. 

बता दे कि दुनिया की सबसे बडी इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प WhatsApp का आज के समय में हर किसी के द्वारा उपयोग किया जाता है, ऐसे में यह जितनी लोकप्रिय होती जा रही है, उतनी ही उपयोगी बनती जा रही है. Whatsapp का इस्तेमाल मेसेंजर के तौर पर तो किया जा रहा है साथ ही फोटोज और वीडियो शेयरिंग, वीडियो कालिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में अब इसके द्वारा एल्बम फीचर को भी जोड़ दिया गया है.  

Google ने जारी किया अलर्ट, अपने फोन से तुरंत डिलीट कर दे यह 42 एप्स

इस APP से हो जाओ No टेंशन, घर बैठे बुला सकेंगे प्लंबर, कारपेंटर और इलैक्टिशियन

सावधान: 30 जून के बाद इन स्मार्टफोन पर नहीं कर सकेंगे Whatsapp का इस्तेमाल

‘मोबाइल मैत्री’ नाम से एप्प हुई लांच, ऐसे करेगी काम

Paytm से ट्रैफिक चालान का कर सकेंगे ऑनलाइन भुगतान, ऐसे करे इस्तेमाल

 

Related News