जानिए यहाँ आखिर क्यों गिरती है बिजली और इससे कैसे बच सकते हैं आप

बारिश का मौसम बहुत बेहतरीन होता है और इस मौसम में भीगने से लेकर गरमा-गरम पकौड़े तक खाने के लिए लोग बेताब रहते हैं। हालाँकि कई बार इस दौरान कुछ ऐसी घटनाएं भी हो जाती हैं जो जान-माल को नुकसान पहुंचाती है। इस लिस्ट में बाढ़ आना, तेज हवाएं चलना और बिजली गिरना शामिल है। वैसे आज हम बात करेंगे बिजली गिरने के बारे में। बिजली गिरना एक प्राकृतिक आपदा है और बिहार, झारखंड, छत्‍तीसगढ़ और उत्‍तर प्रदेश में मॉनसून से पहले बिजली गिरने की घटनाएं ज्‍यादा होती हैं। बिजली गिरने के कारण हर साल जान-माल का नुकसान होता है। अब हम यह जान लेते हैं कि आखिर बिजली क्यों गिरती है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

 

क्यों गिरती है बिजली- जब आसमान में बादलों के बीच टक्कर होती है तो एक विद्युत आवेश पैदा होता है, इसकी तीव्रता बहुत ज्यादा होती है और इसमें सूर्य के प्रकाश से भी ज्यादा गर्मी और तेज होता है। ऐसे में जब यह धरती पर गिरती है तो इसमें तेज प्रकाश चमकता है, जिसे आकाशीय बिजली कहा जाता है।

कैसे बच सकते हैं बिजली से-  * जब बहुत ज्यादा बारिश हो रही हो या बिजली कड़क रही हो तो आप अपने घर के बिजली उपकरणों को बंद कर दें। * आंधी आते ही अपने घरों के सभी इलेक्ट्रानिक उपकरणों के प्लगों को निकाल दें। * अगर आप कार में सफर कर रहे हैं तो अपने कार का रेडियो और एसी बंद कर दें। * बिजली चमकने के दौरान मोबाइल से दुरी बना ले और लैपटॉप,कंप्यूटर बंद कर दें। * खुले मैदान में जाएं लेकिन किसी पेड़ या बिल्डिंग के नीचे ना रहें। * अपने हाथों को कानों पर रख लें, जिससे बिजली की तेज आवाज से आपके कान के पर्दे ना फटें। * अपनी दोनों एड़ियों को जोड़कर जमीन पर पर उकड़ू बैठ जाएं। * बिजली चमकने के दौरान भीड़ में या एक साथ ना चलें बल्कि एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें।

कैसे कम कर सकते हैं बिजली गिरने के खतरे को- 

* नीम, पीपल और बगरद जैसे पेड़ लगाए। * सड़कों के किनारे कच्ची जगहों पर फलदार पौधे लगा सकते हैं। * ऊंची बिल्डिंगों पर तड़ित चालक (लाइटनिंग कंडक्टर) लगाए।

'इस्लाम में संगीत की मनाही है...', घर से निकालकर लोक गायक को तालिबान ने मारी गोली

जानिए आखिर क्यों एवी गोपीनाथ ने कांग्रेस पार्टी से मोड़ा मुँह...?

तमिलनाडु में प्रतिदिन पांच लाख टीकाकरण का साधा गया लक्ष्य

Related News