मध्यप्रदेश सरकार ने मुंबई में दिया वहीदा रहमान को 'किशोर कुमार सम्मान'

फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान मंगलवार को किशोर कुमार सम्मान 2018 से नवाजी गईं हैं.यह मध्य प्रदेश का प्रतिष्ठित पुरस्कार है.संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने वहीदा रहमान को उनके मुंबई में स्थित उनके घर जाकर यह सम्मान प्रदान किया.इस सम्मान के रूप में उन्होंने वहीदा रहमान को दो लाख रुपये का चेक, प्रशस्ति पट्टिका और शाल-श्रीफल से अलंकृत किया हैं.

इस सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वहीदा रहमान ने कहा, 'इस सम्मान के लिए मैं मध्य प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करती हूं.मुझे मध्य प्रदेश विशिष्ट वन्यजीवन और हरियाली की वजह से बेहद पसंद है.' गौरतलब है कि उन्हें यह सम्मान पिछले साल 13 अक्टूबर को गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदान किया जाना था.हालांकि स्वास्थ्य कारणों के चलते ऐसा नहीं हो सका.

उल्लेखनीय है कि यह सम्मान साल 1997 से शुरू किया गया था.पहली दफा यह सम्मान ऋषिकेश मुखर्जी को प्राप्त हुआ था.इसके बाद नसीरुद्दीन शाह, गुलजार, दिलीप कुमार और प्रियदर्शन जैसे कलाकारों को भी इस सम्मान से नवाजा जा चुका है.50 के दशक में तेलुगू फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली वहीदा की पहली हिंदी फिल्म सीआईडी थी.इस फिल्म का निर्देशन गुरुदत्त ने किया था.इसके अलावा उन्हें कागज के फूल, प्यासा, साहिब बीबी और गुलाम,  बागी और गाइड जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.वह हिंदी और तमिल फिल्मों के सात ही  तेलुगू और बंगाली सिनेमा का भी हिस्सा रह चुकी हैं.उन्हें पद्मश्री से लेकर राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

प्राइवेट जेट खरीदने का प्लान मना रही है आलिआ भट्ट, जानिये कमाई और निवेश की पूरी डिटेल

अक्षय कुमार 'धूम 4' का हिस्सा होंगे या नहीं, सामने आई इस वाइरल खबर की सच्चाई

विधु विनोद चोपड़ा की दो प्रमुख अभिनेत्रियों ने की मुलाकात, जानिए कटा है खास

Related News