फीफा: रूस की हार के बाद पुतिन का टीम पर रिएक्शन

फीफा वर्ल्ड कप से मेजबान रूस की टीम भी बाहर हो चुकी है. मगर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है. टीम की हार के बाद उन्होंने कहा कि जिस तरह से रूसी फुटबॉल टीम ने विश्व कप में प्रदर्शन किया है उससे उन्हें अपनी टीम पर गर्व है. टीम ने टूर्नामेंट शानदार प्रदर्शन किया है.

राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा, 'पुतिन ने मैच देखा और वह टीम की हौसलाअफजाई कर रहे थे. लेकिन हम एक अच्छे और ईमानदारी से खेले गए मैच में पराजित हुए. रूसी फुटबॉलर अभी भी हमारे लिए हीरो हैं. वे पिच पर मरने तक की हद तक संघर्ष कर रहे थे और हमें उन पर गर्व है. वहीं रूस के प्रधानमंत्री दिमित्र मेदवेदेव ने भी टीम की तारीफ की. क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रैबर किटारोविक, फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफांतिनो और रूस के प्रधानमंत्री मेदवेदेव ने भी इस मैच का आनंद वीआइपी सेक्शन की बालकनी से लिया.

क्वार्टर फाइनल मैच शुरू होने से पहले टीम का हौसला बढ़ाने के लिए महिला राष्ट्रपति क्रोएशिया के प्रशंसकों के एक बहुत बड़े दल के साथ इकनॉमी क्लास में सफर कर सोच्चि  आई थी. 

कोच फर्नांडो हिएरो तोड़ेंगे स्पेन से नाता

फीफा 2018:गोल्डन बूट पर इंग्लैंड के केन की कड़ी पकड़

फीफा 2018: यूरोप की टीम ले जाएगी इस बार कप

 

 

Related News