पांड्या व राहुल के स्थान पर अग्रवाल और शंकर को मिली टीम में जगह

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया व भारत के बीच चल रही वनडे सीरीज में सस्पेंड चल रहे हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल और विजय शंकर को जगह दी गई है। बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार यह सुझाव चयनकर्ताओं ने दिया था कि टीम में राहुल के स्थान पर मयंक और पांड्या की जगह विजय शंकर को शामिल किया जाए। 

जिस बस में पंड्या-राहुल हों, उसमे पत्नी-बेटी को लेकर कभी नहीं बैठूंगा - हरभजन सिंह

इस कारण बाहर किये गए दोनों खिलाडी

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को शुक्रवार को एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं पर गयी टिप्पणियों के लिए जांच लंबित होने तक निलंबित कर दिया गया जिसके कारण वे शनिवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। इन दोनों क्रिकेटरों की एक कार्यक्रम में की गई आपत्तिजनक टिप्पिणयों के कारण बवाल मच गया था। उन्हें सिडनी में शनिवार को होने वाले पहले एकदिवसीय मैच के लिये टीम में भी नहीं चुना गया था।

प्रो रेसलिंग लीग : पहले दिन के मुकाबलों में यह होंगे आकर्षण का केंद्र

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पंड्या और राहुल दोनों को जांच लंबित होने तक निलंबित किया गया है। बीसीसीआई सूत्रों कि माने तो इन दोनों को औपचारिक जांच शुरू होने से पहले नए सिरे से कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। 

एयरपोर्ट पर दिखा तैमूर और करीना का स्वैग वाला अंदाज़, वायरल हुई फोटोज

खेलो इंडिया यूथ गेम्स : हरियाणा और ओडिशा की पुरुष हॉकी टीमें सेमीफाइनल में

देश के नेता हो सकते हैं राहुल गाँधी, लेकिन बिहार में तेजस्वी ही लेंगे फैसला - राजद

Related News