सरेआम विधानसभा सत्र में सभपति का दंड लेकर भागे MLA, देखे विडियो

त्रिपुरा। त्रिपुरा विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल यहां पर वनमंत्री नरेश जमातिया को लेकर निजी तौर पर आरोप लगाए गए और फिर ऐसे में हंगामा हो गया। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुदीप राय बर्मन तो मेस लेकर ही भाग गए। ऐसे में विधायकों व मार्शल्स ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया मगर वे असफल रहे। ऐसे में शून्यकाल के तहत तृणमूल कांग्रेस के विधायक, विपक्ष के पूर्व नेता सुदीप राय बर्मन ने बांग्ला समाचार पत्र में प्रकाशित हुए एक मसले को सामने रखा।

जमातिया वहां पर खड़े हो गए उन्होंने समाचार पत्र में प्रकाशित आरोपों को गलत बताया और कहा कि उनकी प्रतिष्ठा को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। इतना ही नहीं विपक्ष के विधायकों द्वारा नारेबाजी की गई और मुख्यमंत्री माणिक सरकार से बयान की मांग की गईं।

विपक्षी सदस्यों द्वारा नारेबाजी कर रमेंद्र देवनाथ से चर्चा की गई। दरअसल स्पीकर का कहना था कि बर्मन ने पहले सूचना नहीं दी और फिर शून्यकाल में अपना मसला सामने रखा। ऐसे में विरोध और हंगामा होने लगा। विपक्षियों ने वैल को घेर लिया। उन्होंने सदन में कहा कि यह संसदीय परंपरा का उल्लंघन है।

बैंक कर्मी ने किया पैसे देने से मना ग्राहकों ने किया जमकर हंगामा

नोटबंदी को लेकर संसद में हंगामा, लोकसभा दिनभर के लिए स्थगित

 

 

 

 

 

Related News