सीएम योगी ने ममता के खिलाफ छेड़ा ट्विटर वार, एक के बाद एक किए कई प्रहार

लखनऊ: पश्चिम बंगाल में हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं मिलने के बाद मोबाइल फोन के माध्यम से जनसभा को संबोधित करने वाले के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ ट्वीट वार शुरू कर दिया है। सीएम योगी ने एक के बाद एक लगातार ट्वीट करके ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है।

कोलकाता संग्राम: राहुल गाँधी ने किया समर्थन का ऐलान, कांग्रेस सांसद बोले ममता डाकुओं के साथ

मुख्यमंत्री योगी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, मैं बंगाल दोबारा कार्यक्रमों में जरुर आउंगा और आपके साथ इस अराजक, संविधान विरोधी सरकार का डटकर मुकाबला करने के लिए आपके साथ सड़कों पर इस लड़ाई को आगे बढ़ाऊंगा।'' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''पूरे देश को बंगाल की धरती पर गौरव की अनुभूति होती है लेकिन बंगाल के अंदर आज जो कुछ भी चल रहा है उसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। मैं आप सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करुंगा कि आप लोकतांत्रिक तरीके से टीएमसी की गुंडागर्दी वाली सरकार का मुकाबला कीजिये।''

शारदा चिटफंड घोटाला: कोलकाता कमिश्नर को बचाने के लिए धरने पर बैठी ममता, CBI नहीं कर पा रही जांच

योगी ने एक और ट्वीट में लिखा कि ''हमारे जनसंघ के प्रथम संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी इसी धरती से थे और यही नहीं अभी हाल ही में हमारी भारत की सरकार ने बंगाल के पुत्र और देश के पूर्व राष्ट्रपति आदरणीय श्री प्रणब मुखर्जी जी को भारत रत्न दिया है।'' योगी ने ट्वीट किया, ''शारदीय नवरात्र में लोगों को मां दुर्गा की पूजा से रोकने का प्रयास किया जाता है। कोलकाता हाईकोर्ट में भी पश्चिम बंगाल की सरकार को इस बात के लिए कठघरे में खड़ा होने के लिए मजबूर होना पड़ा था, क्योंकि वहां पर सरकार जन भावनाओं का निरादर कर रही है।''

खबरें और भी:-

CBI मामले को लेकर जेटली ने खड़गे पर किया प्रहार, कहा हर बार उन्होंने दर्ज कराई है आपत्ति

कमलनाथ के मंत्री का दावा, राहुल गाँधी ही करवाएंगे राम मंदिर निर्माण

जन आकांक्षा रैली: राहुल गाँधी ने फिर की आलू की फैक्ट्री की बात, पढ़िए उनका बयान

 

Related News