US Open: पहले ही दौर में हारकर बाहर हुई सानिया मिर्जा-राजीव राम की जोड़ी

नई दिल्ली: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और राजीव राम की भारतीय-अमेरिकी जोड़ी पहले ही दौर में हारकर अमेरिकी ओपन (US Open) से बाहर हो गई हैं। इस जोड़ी को यूक्रेन और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले में 61 मिनट में 6-3, 3-6, 10-7 से मात दी है। इस शिकस्त के साथ ही मिर्जा का सत्र के आखिरी ग्रैंडस्लैम में अभियान समाप्त हो गया। 

बता दें कि, सानिया मिर्ज़ा महिला युगल के पहले दौर में अमेरिका की कोको वांडेवेगे के साथ पहले ही हार चुकी हैं। वहीं, भारत के रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिच की जोड़ी पुरूष युगल के दूसरे दौर में मोनाको के हुजो निस और फ्रांस के आर्थर रिंडरनेच का मुकाबला करेगी। 

उधर, भारत की अंकिता रैना और दिविज शरण युगल में अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ पहले ही दौर में हारकर टूर्नामेंट ने बाहर हो गए। अंकिता और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार कैटरीना बोंडारेंको को स्लोवेनिया की आंद्रेजा व क्रोएशिया की दरिजा जुराक के हाथों 1-6, 1-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी है। दिविज और कोरिया के उनके जोड़ीदार क्वोन सू वू को ब्रिटेन के जो सैलिसबरी और अमेरिका के राजीव राम ने 3-6, 4-6 से हराया है।

शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि छात्र महान आध्यात्मिक आदर्शों को आत्मसात करें: वेंकैया नायडू

Tokyo Paralympics: कभी फुटबॉलर बनना चाहते थे मनीष नरवाल, अब शूटिंग में देश के लिए जीता ;गोल्ड मेडल'

Ind vs Eng: मैच में टीम इंडिया की जबरदस्त वापसी, इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन

Related News