लखनऊ: लूलू मॉल के बाहर फिर बवाल, हिरासत में लिए गए 15 लोग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लुलु मॉल (Lulu Mall) के बाहर एक बार फिर हिंदू महासभा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है। जिसके सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों के हाथों में भगवा ध्वज भी थे। इस दौरान प्रदर्शनकारी जय श्री राम का उद्घोष कर रहे थे। 

बताया जा रहा है कि अपने आप को हिंदू संगठन से बताने वाले आदित्य मिश्रा और उसके समर्थकों ने यह विरोध प्रदर्शन किया है। सूत्रों के अनुसार, विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच मामूली झड़प भी हुई। पुलिस ने लगभग 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्हें देखकर कुछ प्रदर्शनकारियों भागने लगे। कुछ देर तक पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच लुका-छिपी का ये खेल चलता रहा। इसके बाद पुलिस ने मॉल के चारों तरफ भाग रहे प्रदर्शनकारियों को पकड़ लिया। 

बता दें कि इससे पहले भी हिंदू महासभा, लुलु मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर चुकी है। महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने शुक्रवार की शाम 6 बजे मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने का ऐलान किया था। हालांकि उन्हें पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया था, किन्तु, बिना इजाजत मॉल में धार्मिक कार्य करने पहुंचे 4 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था।

यूपी: शिक्षिकाओं ने स्कूल में उतरवाए छात्राओं के कपड़े, दो टीचर निलंबित

जम्मू कश्मीर: LoC पार कर भारत में घुसी पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार

मुख्यमंत्री बनते ही एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के इन ज़िलों के बदले नाम

 

Related News