ABVP के सस्पेंडेड twitter अकाउंट फिर प्रारंभ

नईदिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माइक्रो ब्लाॅगिंग वेबसाईट ट्विटर पर बने कई अकाउंट्स को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने मांग की और ऐसे में एबीवीपी का अकाउंट फिर एक्टिव हो गया। अभाविप और उसके पदाधिकारियों के ट्विटर को सस्पेंड किए जाने को लेकर अभाविप के महासचिव विनय बिदरे ने कहा कि अभाविप का आॅफिशियल ट्विटर अकाउंअर और दिल्ली के ही साथ राष्ट्रीय कार्यालय सचिव राहुल शर्मा के अकाउंट को सस्पेंड कर दिए गए थे।

इसी के साथ मीडिया संयोजक साकेत बहुगुणा का अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया था। उनका कहना था कि बड़े पैमाने पर जब  इंडिया को सस्पेंशन वापस लेने को लेकर ट्विट मिले तो वह अकाउंट को फिर प्रारंभ करने के लिए मजबूर हो गया। अभाविप द्वारा एक मेल भी ट्विटर इंडिया को किया गया मगर कोई उत्तर नहीं मिला।

AAP ने पंजाब में किया गुरमेहर का बचाव, धमकी देने वालों को लेकर जताया आक्रोश

गुरमेहर कौर ने अपना Facebook अकाउंट डिलीट किया

दिल्ली पुलिस ने कहा, जेएनयू स्टूडेंट्स नजीब का नहीं आईएसआईएस से सम्बन्ध

 

 

 

 

 

 

Related News