कर्नाटक में कोरोना का विस्फोट, एक दिन में मिले सात हजार से अधिक संक्रमित

बेंगलुरु: कर्नाटक में कोरोना का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. प्रदेश में कोरोना के 7,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जिससे रविवार को प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर लगभग 2.27 लाख हो गया. वहीं, 124 और संक्रमितों की संक्रमण से मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,947 हो गया . यह सूचना स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने दी. डिपार्टमेंट ने बताया कि कोरोना के 7,040 नए केस सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,26,966 हो गया. वहीं, 6,680 लोगों को स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटलों से छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,491 हो गया. 

स्वास्थ्य  डिपार्टमेंट ने अपने एक बयान में बोला कि वर्तमान में प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा 81,512 है जिसमें से 692 मरीज अलग हॉस्पिटलों में आईसीयू में एडमिट हैं. कर्नाटक में रविवार को सामने आए कोरोना के नए केसों में से सबसे ज्यादा 2,131 नए केस बेंगलुरु शहरी डिस्ट्रिक्ट में आए हैं जहां 49 और मरीजों की संक्रमण से मृत्यु भी हुई हैं. शहर में अभी तक कोरोना के 89,811 केस सामने आए हैं और कोरोना संक्रमण से अभी तक 1,444 संक्रमितों की मृत्यु हुई हैं.   फिलहाल 34,584 मरीज का इलाज जारी हैं.  

बता दें की बेंगलुरू शहर के बाद सबसे ज्यादा केस मैसुरू में 620 नए मामले, बेलगावी में 478 और बल्लारी में 381, कलबुरगी में 285 और धारवाड में 268 नए केस मामले सामने आए हैं.भारत में कोरोना संक्रमण के केस निरंतर बढ़ते जा रहे हैं. इसी दौरान बीते 24 घंटे में कोरोना  के 57,982 नए केस सामने आए हैं और 941 लोगों की मृत्यु हो गई है. परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 26,47,664 पर पहुंच गई है. इसमें 6,76,900 एक्टिव केस हैं और 50,921 लोगों की मृत्यु हो गयी है. वहीं 19,19,843 लोग ऐसे हैं जो स्वस्थ हो गए हैं या उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है.

YSRCP के विधायक जोगी रमेश ने किया चंद्रबाबू नायडू पर तीखा हमला

धवलेश्वरम बैराज में जारी हुई दूसरे नंबर की चेतावनी

पिता ने तीन बच्चों को उफनती नदी में फेंका, फिर खुद भी लगा दी छलांग

Related News