ICAI CA के परिणाम जारी होने बाद सामने आए टॉपर्स के नाम, बहन-भाई की जोड़ी ने किया कमाल

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, ICAI CA टॉपर्स 2021 का एलान 13 सितंबर की दोपहर को ही किया जा चुका है। सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2021 और सीए फाइनल रिजल्ट 2021 ओल्ड और न्यू कोर्स के छात्रों के लिए एलान किया गया है। इस बार, नंदिनी अग्रवाल (Nandini Agrawal) ने न्यू कोर्स में ऑल इंडिया रैंक, AIR 1 प्राप्त किया है, जबकि रूथ डिसिल्वा (Ruth Dsilva) ने ओल्ड कोर्स की परीक्षा में टॉप किया है। टॉपर्स की पूरी सूची icai.org पर देखी सकती है।

पीयूष गोयल ने बोला है कि मुरैना, मध्य प्रदेश के स्टार भाई-बहनों को बधाई! नंदिनी अग्रवाल ने अखिल भारतीय सीए फाइनल प्रतियोगिता में टॉप किया है जबकि उनके भाई सचिन अग्रवाल ने 18वीं रैंक प्राप्त की है। आप दोनों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

 

टॉप पर हैं लड़कियां: ICAI सीए टॉपर्स 2021 में अधिकतर लड़कियां शामिल हैं। वे ओल्ड और न्यू कोर्स दोनों परीक्षाओं में शीर्ष 3 स्थानों पर रही हैं। यदि उत्तीर्ण होने के फीसद की बात करें, तो लड़कियों की जीत का प्रतिशत 27.26% है, जबकि लड़कों के उत्तीर्ण होने का फीसद 26.08% है।

नेशनल लेवल खो-खो प्लेयर की दुष्कर्म के बाद हत्या, दांत भी गायब... आरोपित शहजाद गिरफ्तार

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10 दिनों से नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिए आज का भाव

जानिए क्या है दूरदर्शन का इतिहास?

Related News