वैवाहिक जीवन में चल रही उथल-पुथल को शांत करता है यह उपाय

वैवाहिक जीवन में हर कोई बंधना चाहता है। यह जीवन का एक ऐसा पढ़ाव है जिससे हर कोई गुजरना चाहता है। इसी के चलते दुनिया का हर इंसान अपने वैवाहिक जीवन में खुश रहना चाहता। लेकिन आज कल की भागदौड़ भरे जीवन में वैवाहिक जीवन को अपनी व्यस्तता के कारण थोड़ा सा भी टाइम नहीं दे पाते हैं और जिसकी वजह से दाम्पत्य जीवन में कई सारी परेशानियां भी उत्पन्न होने लगती है। अगर आप भी इन सारी परेशानियों से परेशान है और दाम्पत्य जीवन को खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा इन उपायों को करने के बाद आपका वैवाहिक व दाम्पत्य जीवन खुशनुमा हो जाएगा।

1 - पति -पत्नी में अत्यंत कलह की स्थिति में यह उपाय करें - सूर्योदय से उठकर स्नान कर लें। इसके बाद किसी भी शिव मंदिर में जाएं और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए पूरी श्रद्धा पूर्वक नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें।                               

मंत्र है - ओम नमः संभवाय च मयो भवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।

2 -  सुबह उठकर स्नान के बाद किसी एकांत जगह आसन बिछा लें, अब उस आसन पर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाए, सामने मां पार्वती की तस्वीर या प्रतिमा रखें, श्रद्धा के साथ 21 बार नीचे लिखे मंत्र का जाप करें -

अक्ष्यौ नौ मधुसंकाशे अनीकं नौ समंजनम। अंतः मां हदि मन इन्नो  सहासति।

पंडितों के अनुसार इस मंत्र द्वारा अतिशीघ्र परिणाम प्राप्त होते है और जीवन में सुख -शांति का वास होता है।

 

आप भी जान लें की आखिर क्यों द्वारका नगरी जल में विलीन हो गई ?

ये है ऐसे धार्मिक स्थल जहां स्त्रियाँ कदम भी नहीं रख सकती

क्या आप जानते है कि शालिग्राम और तुलसी के विवाह के बारे में

रामायण के इस रहस्य को बहुत ही कम लोग जानते है

 

Related News