हवा में तैरते हुए होगा स्मार्टफोन चार्ज

आज के दौर में जहा तरह तरह के स्मार्टफोन बाजारों में नजर आ रहे है, वही इनके साथ जुडी हुई रोचक जानकारी भी सामने आती जा रही है. इसी के साथ हाल ही में एक तकनिकी सामने आयी है जिमसे आपका स्मार्टफोन हवा में तैरता हुआ चार्ज हो जायेगा. कनाडियन कंपनी एआर डिजाइन ऐसे चार्जर को जल्द ही लेकर आने वाली है. इसके अनुसार कनाडियन कंपनी एआर डिजाइन इसे एक कूल लुक देना चाहती है. यह कंपनी अपने वायरलेस चार्जर के लिए किकस्टार्टर कैंपेन चला रही है.

इस तकनीक को 'OvRcharge' नाम से पेश किया जा रहा है. स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जर इस्तेमाल किया गया है, जो ना सिर्फ मोबाइल को हवा में रोकता है बल्कि इसे चार्ज और रोटेट भी करता है. कंपनी द्वारा बताया गया है कि इंडक्शन चार्जिंग और मैगनेटिक लेविटेशन को मिलाने से OvRcharge बना है.

इसे एक लकड़ी के बॉक्स के अंदर फिट किया गया है. जिसमे मैगनेटिक लेविटेशन और वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी है. यह वायरलेस स्मार्टफोन के साथ साथ अन्य स्मार्टफोन को भी चार्ज करने में सक्षम है.

चार्जर के इस्तेमाल से आपका स्मार्टफोन हो सकता है ख़राब

बिना चार्जर के ऐसे करे मोबाइल को चार्ज

Related News