बालों को कलर करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें

बाल कलर करना आजकल आम बात हो गई है. अब नया साल आने वाला है और इसकी पार्टी भी होगी तो कई लोग बालों को कलर कर स्टाइलिश लुक पाने की कोशिश करेंगे. कई लोग सफ़ेद बल को छुपाने के लिए भी बालों में कलर करते हैं. लेकिन कलर कराने से ही ज्यादा बल सफ़ेद होते हैं. आपको बता दें कलर कराने से कई बार साइड इफेक्ट भी हो जाते है. थोड़ी से भी लापरवाही आपके लिए खतरा साबित हो सकती है. ऐसे में हेयर कलर करते समय यह खास बातें जरूर ध्यान रखें. आइये जानते हैं उन बातों को.

* ब्रांड की अच्छी तरह से जान लें. बार से अलग ब्रांड के कलर इस्तेमाल करने की बजाय एक ही ब्रांड के कलर का उपयोग करें. कई बार ऐसा होता है कि कलर बदलने से लोग एलर्जी के शिकार हो जाते है.

* कलर उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट कर देख लें. इसके लिए पहले पूरे निर्देशों को पढ़े. हेयर डाई के पेस्ट को एक कॉटन के टूकड़े में डुबाकर कान के पीछे लगा लें. इससे आप एलर्जी से बच सकते है.

* हेयर डाई को बालों में निर्धारित समय तक ही रखें. ज्यादा देर रखना भी हानिकारक हो सकता है. कभी आपको कलर करने के तुरंत बाद एलर्जी का खतरा लगे तो बालों को पानी की धार से धो लें.

नए साल की पार्टी में पहनें ऐसी ड्रेस, बन जाएँगी बेहद हॉट और सेक्सी

पतली और हल्की है Eye brow तो ऐसे बनाएं उन्हें घना

रोजाना 700 गधियों के दूध से नहाती थी ये रानी, 100 पुरुषों के साथ बना चुकी है संबंध

Related News