इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

हम आपको दे रहे हैं अर्थशास्त्र से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं या प्रतियोगी परीक्षा हेतु अर्थशास्त्र से जुड़े हुए हैं, तो आपको यह जानकारी जरूर काम आएगी. आप हमारे द्वारा बताये गए प्रश्न-उत्तरो को जरूर पढ़े. जो आपको प्रतियोगी परीक्षा में जरूर सहायता करेंगे.

भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा की कितने प्रतिशत पूर्ति कोयले से होती है ?

(A) 50 % (B) 76 % (C) 67 % (D) 53 %

भारत में बेरोजगारी की किस्म पायी जाती है ?

(A) चक्रीय बेरोजगारी (B) ग्रामीण अल्प रोजगार (C) संरचनात्मक बेरोजगारी (D) ये सभी

कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखने को मिलती है ?

(A) खुली बेरोजगारी (B) अदृश्य बेरोजगारी (C) घर्षणात्मक बेरोजगारी (D) संरचनात्मक बेरोजगारी

भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में कौन-सी बेरोजगारी सर्वाधिक पायी जाती है ?

(A) मौसमी बेरोजगारी (B) अदृश्य बेरोजगारी (C) उपर्युक्त दोनों (D) इनमें से कोई नहीं

वर्तमान समय में देश में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर समस्या बनी हुई है ?

(A) शहरी बेरोजगारी (B) ग्रामीण बेरोजगारी (C) शिक्षित बेरोजगारी (D) खुली बेरोजगारी

भारत में बेरोजगारी का स्वरूप नहीं है ?

(A) शिक्षित बेरोजगारी (B) खुली बेरोजगारी (C) चक्रीय बेरोजगारी (D) अदृश्य बेरोजगारी

संरचनात्मक बेरोजगारी का क्या कारण है ?

(A) भारी उद्योग की अभिनति (B) अवस्फीति की अवस्था (C) कच्चे माल की कमी (D) अपर्याप्त उत्पादन क्षमता

निम्नलिखित में कौन-सा मानव विकास सूचकांक में शामिल नहीं है ?

(A) जीवन प्रत्याशा (B) प्रौढ़ साक्षरता (C) वास्तविक प्रति व्यक्ति आय (D) सामाजिक असमानता

निम्नलिखित में कौन-सा एक असमानता घटाने का उपाय नहीं है ?

(A) अर्थव्यवस्था का उदारीकरण (B) भूमि-सुधार (C) करारोपण (D) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम

योजना आयोग किसके सर्वेक्षणों के आधार पर निर्धनता रेखा के नीचे के लोगों का आकलन करता है ?

(A) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (B) भारतीय रिजर्व बैंक (C) केन्द्रीय सांख्यकी संगठन (D) इनमें से कोई नहीं

यें भी पढ़ें-

नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

शिक्षा विभाग की बैंड स्पर्धा

नेशनल अचीवमेंट के सर्वे से जांची जाएगी शिक्षा की गुणवत्ता

तो ये है नौकरी बदलने की बड़ी वजह

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News