शिक्षा विभाग की बैंड स्पर्धा
शिक्षा विभाग की बैंड स्पर्धा
Share:

कहा जाता है कि बच्चो को शिक्षा का पाठ पढ़ाने के लिए केवल शिक्षकों को किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए. उन्हें इसके अलावा भी और भी बहुत कुछ सिखाना चाहिए. अब बच्चों के भीतर देश भक्ति की भावना जाग्रत करने के लिए देश में पहली दफा शिक्षा विभाग द्वारा एक बैंड प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर पर 6 क्षेत्रीय इंटर स्कूल बैंड स्पर्धा के आयोजन को लेकर होगा. इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिलों के जिला शिक्षाधिकारियों को पत्र भी लिखा है.

स्कूल शिक्षा के संचालक एस. प्रकाश द्वारा लिखे गए पत्रानुसार भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 6 क्षेत्रीय इंटर स्कूल बैंड स्पर्धा के आयोजन का प्रस्ताव है. यह आयोजन बच्चो में एकता, गर्व, और देश के प्रति सच्ची भावना के लिए किया जा रहा है. जिसमे बैंड भी अपनी भागीदारी निभा सकता है. अक्सर देखा जाता है कि बैंड की मधुर लयबद्ध धुन से बच्चों में ही नहीं बल्कि बड़ों में भी साहस व देशभक्ति की भावना जाग्रत होती है. 

कार्यक्रम राज्य, जोनल और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होंगे. यह कार्यक्रम सर्व वर्ग की कक्षाओ के लिए खुले तौर पर आयोजित है. साथ ही स्पर्धा के लिए पुरस्कार भी रखे गए है. प्रदेश की क्षेत्रीय स्पर्धा सेंट्रल जोन के अंतर्गत मध्यप्रदेश में होगी. प्रतियोगिता हेतु रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा को नोडल अधिकारी बनाया गया है. वहीं डीईओ अपने-अपने जिलों से सर्वश्रेष्ठ बैंड टीम बनाकर बालक-बालिका वर्ग में अलग-अलग भेजेंगे. 15 नवंबर तक राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं को पूरा करना आवश्यक है. इस स्पर्धा में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की अपेक्षा निजी स्कूलों के बच्चों को ज्यादा मौका मिलने की बात कही जा रही है.

यें भी पढ़ें-

नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

CR में निकली 12th पास के लिए 2196 पदों पर भर्ती

केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -