नाखूनो को मजबूत और खूबसूरत बनाते है ये तेल

लम्बे और खूबसूरत नाखुन हाथो की सुंदरता में चार चाँद लगा देते है. पर नाखुनो को सुन्दर दिखने के लिए इनका मजबूत होना बहुत जरूरी होता है पर कभी - कभी सही देखभाल ना हो पाने या घर के कामो को करते वक़्त नाख़ून कमजोर हो कर टूट जाते हैं। जो देखने में बहुत ख़राब लगते है. पर आज हम आपको एक ऐसे हॉट ऑयल मैनिक्योर के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपके नाख़ून मजबूत होने के साथ साथ खूबसूरत भी हो जायेगे. इन ऑयल्स के इस्तेमाल से आपके नाखुनों को पोषण मिलता है.

सामग्री -

सूरजमुखी का तेल, अरंडी का तेल, बादाम का तेल, टी ट्री ऑयल, विटामिन ई कैप्सूल.

इस्तेमाल करने का तरीका

1-इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले ऊपर दी गयी सभी चीजों को आपस में मिलाकर गर्म कर ले.

2-अब इस गर्म तेल में अपने नाखुनों को डालें और फिर अपने नाखुनो की अपनी उंगलियों से हल्की मसाज करें.

3-इसके बाद थोड़े से तेल को लेकर अपने हाथों और कलाई की भी मसाज करे.

4-इस तेल में अपने नाखुनो को तब तक डुबा कर रखें जब तक ये तेल ठंडा न हो जाए. तेल के ठंडा हो जाने पर अपने हाथों को बाहर निकाल लें और पानी से साफ करें.

5-हाथ साबुन से धोने के बाद तौलिए से अच्छी तरह पौंछ कर सूखा लें और फिर अपने हाथो में मॉइश्चराइजर लगाएं.

6-अगर आप हफ्ते में दो बार इस मैनिक्योर का इस्तेमाल करती है तो इससे आपके नाखुन मजबूत होंगे और जल्दी लंबे भी होंगे.

 

टी ट्री आयल ठीक कर सकता है अंडर आर्म्स में रेशेज की समस्या

चेहरे में ताजगी लाने के लिए अपनाये ये उपाय

आपके पैरो के रंग को निखारेगा ये मास्क

Related News