केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

रसायन शास्त्र विज्ञान क्षेत्र का एक भाग है. रसायन शास्त्र विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है. साफ शब्दों में कहा जाए तो रसायन शास्त्र रासायनिक शास्त्रों का वैज्ञानिक अध्ययन है. हम आपको रसायन शास्त्र से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे है. जिससे आप रसायन शास्त्र के बारे में और अधिक जान सकेंगे. साथ ही रसायन शास्त्र के यह प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी मदद करेंगे.

1. इनमें से कौन ठोस नहीं है ?

(A) पोटैशियम (B) पारद (C) सोडियम (D) ये सभी

2. ऐल्युमीनियम का प्रमुख अयस्क कौन-सा है ?

(A) लिग्नाइट (B) बॉक्साइट (C) डोलोमाइट (D) कॉपर

3. निम्नलिखित में कौन मिश्रधातु नहीं है ?

(A) पीतल (B) स्टील (C) ताँबा (D) इनमें से कोई नहीं

4. निम्नलिखित धातुओं में से सर्वाधिक हीन चालक कौन-सा है ?

(A) स्वर्ण (B) सिल्वर (C) सीसा (D) लोहा

5. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु है ?

(A) चाँदी (B) ताबाँ (C) ऐलुमिनियम (D) यूरेनियम

6. निम्न में से कौन सीमेन्ट का मुख्य संघटक है ?

(A) राख (B) जिप्सम (C) चूना पत्थर (D) मटियार

7. मानव निर्मित तत्व की पहचान कीजिए ?

(A) कैल्सियम (B) कैलीफोर्नियम (C) कार्बन (D) सोना

8. प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में भी पाया जाता है ?

(A) सोना (B) ताँबा (C) चाँदी (D) ये सभी

9. निम्नलिखित में से किस धातु का गलनांक इतना कम है कि वह हाथ में ही पिघल जाती है ?

(A) गैलियम (B) सोडियम (C) पोटैशियम (D) इनमें से कोई नहीं

10. सोडियम बाइकार्बोनेट का वाणिज्यिक नाम है ?

(A) वाशिंग सोडा (B) सोडा एश (C) बेकिंग सोडा (D) इनमें से कोई नहीं

ये भी पढ़े- 

अहमदाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन

चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन में निकली 10th,12th पास के लिए भर्ती

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News