ये है दुनिया का सबसे बड़ा एनाकोंडा

आपने देखा दुनिया का सबसे बड़ा एनाकोंडा। दरअसल ब्राजील में कंस्ट्रक्शन वर्कर्स उस वक्त आश्चर्य में आ गए जब उनकी साइट पर 33 फ़ीट लंबा एनाकोंडा पाया गया। ये लोग पर के अल्तमिरा में बेलो मोंटे डेम पर काम कर रहे थे।

तभी साइट पर 400 किलो का एनाकोंडा मिला। इसे उठाने के लिए कारें बुलाई गई। इसे दुनिया का सबसे बड़ा एनाकोंडा माना जा रहा है।

यह विशालकाय सांप साइट पर चल रहे काम के दौरान सुरंग से निकला,जिसे देखकर सब हैरान रह गए। यह फोटो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे है। लोगो ने कमेंट में इसे मारने को कहा है, लेकिन कुछ यूजर्स को इसे लेकर डाउट है की यह नकली है।

खो जाने पर रास्ता दिखाते है पेड़

इन पुलिसकर्मियों को सता रहा है आत्मा का डर

अब घर बैठे बनेगी बियर आ गयी मशीन

Related News