अब घर बैठे बनेगी बियर आ गयी मशीन
अब घर बैठे बनेगी बियर आ गयी मशीन
Share:

अब एक ऐसी मशीन आ गयी है जिसमे आप पानी डालोगे तो वो आपको बियर देगी। जी हाँ , डालोगे पानी और निकलेगी बियर। बियर पीने वालो के लिए तो यह खुशखबरी है। इजराइल की एक कम्पनी ने ऐसी मशीन बनाई है जिसमे आप पानी डालोगे तो वो आपको बियर देगी। ख़ास है इस डिवाइस में - असल में यह एक तरह का सोडा मेकर है जो मिक्सड फ्लेवर की जगह बियर कॉन्सन्ट्रेट का इस्तमाल करता है।

बियर मेकिंग किट आपको भारत में भी मिल जाएगा। हालाँकि नए डिवाइस से एक ख़ास टाइप की इंटरनेशनल बियर बनेगी जिसका नाम कम्पनी ने blondie रखा है। इस मशीन का नाम बियर बार है। फिलहाल तो यह सिर्फ जर्मनी और स्विट्जरलैंड में उपलब्ध है। लेकिन धीरे धीरे सभी जगह आजाएगी। यह एक बार रिफिल करने पर तीन लीटर बियर बना सकती है।

इसकी कीमत 9000 रुपए है। एक बार co2 सिलेंडर फइलल करवाने पर 175 ग्लास सोडा बना सकती है। पानी को स्टरलाइज़ करने के बाद इसमें कोई भी फ्लेवर मिलाया जा सकता है। इससे कोई नुक्सान भी नहीं है। इसे आप शौक से इस्तमाल कर सकते है। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह उपलब्ध है।

बाल बेचकर कमा लिए 2 करोड़ रुपये

आखिर क्यों घर वालों ने महिला को बंद कर दिया तहखाने में

यहां रेप करते हुए लड़को का घरवाले भी देते है साथ

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -