5 स्टार होटल से भी कई ज्यादा स्वादिष्ट होता है अमरनाथ यात्रा का प्रसाद

शिव जी के भक्तों के लिए आज एक बहुत ही बड़ी खबर है। दरअसल जो भक्त किन्हीं कारणों से बाबा अमरनाथ (Amarnath) के दर्शन नहीं कर सकते वे अब घर बैठे पवित्र अमरनाथ गुफा (Holy Amarnath Cave) में विरजमान बाबा बर्फानी (Baba Barfani) के दर्शन तो आप कर ही सकते है। 

 

Koo App

इसके लिए श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड (Shri Amarnath Shrine Board) ने भक्तों के लिए ई-दर्शन और ई-पूजन की सुविधा को शुरू कर दिया है। अब श्रद्धालु घर बैठे बाबा अमरनाथ की ई-पूजा के साथ साथ हवन में भी शामिल हो पाएंगे। इतना ही नहीं, श्रद्धालुओं को ई-दर्शन और पूजन के बाद 24 घंटे के भीतर प्रसाद भी पेश कर दिया गया है।  लेकिन क्या आप जानते है कि अमरनाथ की यात्रा के बीच रास्ते में मिलने वाला प्रसाद 5 स्टार होटल से भी ज्यादा स्वादिस्ट होता है। 

Koo App

 

श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि भक्त अब ऑनलाइन पूजा और हवन भी करवा सकते है।  जिसके साथ साथ भक्त पूजा के बाद प्रसाद भी बुक करवा पाएंगे। बदा दें कि ऑनलाइन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए भक्तों को श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www।shriamarnathjishrine।com पर जाना पड़ेगा। इसके अलावा मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भी ऑनलाइन पूजा, हवन और प्रसाद बुक किया जा सकता है।

 

प्रत्येक सुविधा के लिए है अलग-अलग पीस: बता दें कि वर्चुअल पूजा के लिए भक्तों को 1100 रुपये दक्षिणा स्वरूप देना पड़ेगा। वहीं श्री अमरनाथ जी की सिक्का समेत प्रसाद की बुकिंग के लिए 1100 रुपये अंशदान के तौर पर देना होगा। जिसके साथ साथ 10 ग्राम चांदी के सिक्के सहित प्रसाद के लिए 2100 रुपये का अंशदान देना पड़ेगा। जबकि हवन और प्रसाद के लिए 5001 रुपये अंशदान के तौर पर देना होगा। 

हिमाचल में बारिश का कहर, बाढ़ के कारण हुई 7 लोगों की मौत

वाराणसी में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

अग्निपथ का 'विरोध' भी साजिश ही निकला ! युवाओं के आवेदनों ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड

Related News