फिलीपीन तूफान में मृतकों की संख्या बढ़ी

मनीला. मध्य फिलीपीन में तबाही मचाने वाली उष्णकटिबंधीय तूफान में मरने वालों की संख्या 43 पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि इसी के साथ बारिश की वजह से हुए भूस्खलनों में लापता हुए दर्जनों लापता लोगों के मिलने की उम्मीद भी धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है। धीमी रफ्तार से आगे बढ़ने वाला काई-टक तूफान अंतत: सोमवार को यहां से दक्षिणी चीनी समुद्र की तरफ बढ़ गया। तूफान के चलते यहां कई दिनों तक भारी बारिश हुई जिससे भीषण बाढ़ और भूस्खलन हुए।         सरकार की आपदा निरीक्षण एजेंसी ने ताजा आंकड़ों में मरने वालों की संख्या 43 बताई है और कहा है कि 45 अन्य लोग अब भी लापता हैं। इनमें से कईयों के मिट्टी के ढेर के नीचे दबे होने की आशंका है। आपदा निरीक्षण अधिकारी सोफरोनियो डासिलो ने एएफपी को फोन पर बताया, बचाव कार्य अब भी जारी है लेकिन हमें कोई भी जीवित नहीं मिल रहा। हमें बस शव मिल रहे हैं। फिलीपीन औसतन हर वर्ष 20 बड़े तूफानों से प्रभावित होता है जिसमें ज्यादातर घातक होते हैं। 

नाराज़ फैन ने पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन कलिस्टो के मुँह पर फेंकी बोतल

एलियन होना सामान्य बात है

रोहिंग्या शरणार्थी शुरू करेंगे वतन वापसी

 

Related News