पद्मावत पर भाजपा की हिंसा और नफरत में देश जल रहा है- राहुल गाँधी

आज विवादित फिल्म पद्मावत का फर्स्ट शो है. अभी तक हालांकि चार राज्यों में फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. वही बिहार की राजधानी पटना में भी पद्मावत रिलीज़ नहीं होगी. अभी तक रिलीज़ की जाने वाली जगहों से किसी प्रकार का कोई अप्रिय समाचार नहीं मिला है. दर्शको में फिल्म को लेकर उत्साह है और डर भी है. मुंबई में फर्स्ट डे फर्स्ट शो की मात्र 10 फीसदी बुकिंग हुई है.

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज को लेकर करणी सेना के समर्थकों द्वारा हरियाणा के गुरुग्राम में एक स्कूली बस पर हमले की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर वार किया है. राहुल ने भाजपा पर हिंसा और घृणा की राजनीति करने का आरोप लगाया. हमले का का वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों बाद राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बच्चों के खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने के लिए कोई भी कारण नहीं हो सकता. हिंसा और नफरता कमजोर लोगों के हथियार हैं. भाजपा नफरत और हिंसा की राजनीति कर पूरे देश आग में लगा रही है.’’

वीडियो में साफ साफ दिखाया गया है कि करणी सेना के समर्थकों ने किस तरह से मासूम बच्चों के साथ बर्बरता पूर्ण व्यव्हार किया है.

मासूम बच्चों-महिलाओं पर करणी सेना के हमले की चौतरफा निंदा

जिम सर्भ ने निभाया मालिक काफूर का किरदार

अलाउद्दीन और मालिक कफूर का केसा था रिश्ता

 

Related News