सदन में तेजस्‍वी ने दिखाई ऊँगली, बोले- 'CM नीतीश कुमार को भी सदन में बोलने नहीं देंगे'

पटना: बिहार विधानसभा में बीते मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने तीखे तेवर दिखाए हैं। जी दरअसल उनके संबोधन के दौरान बिहार सरकार में गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार खड़े हो गए। इस दौरान वह कल की घटना को लेकर तेजस्वी से माफी मांगने की मांग करने लगे। ऐसे में अपने संबोधन के दौरान हंगामा कर रहे मंत्रियों से पहले तेजस्वी ने बैठ जाने का आग्रह किया, लेकिन जब कोई नहीं माना तो तेजस्वी यादव भड़क गए। उन्होंने अपनी ऊँगली दिखाते हुए मंत्री से कहा, 'अगर ऐसा कीजिएगा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी सदन में बोलने नहीं देंगे।' यह सब होने के बाद विधान सभा अध्‍यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा ने तुरंत हस्‍तक्षेप किया। उन्होंने सख्‍त लहजे को अपनाते हुए कहा, 'सदन में धमकी की भाषा नहीं चलेगी।'

इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष और मंत्री को सदन की गरिमा और मर्यादा बनाए रखने की नसीहत दी। उन्‍होंने इस दौरान तेजस्‍वी को टोका और कहा, 'आसन की ओर देखकर बोलिए मंत्री की तरफ नहीं।' यह सुनने के बाद भी तेजस्‍वी नहीं माने, उन्‍होंने कल के वक्‍तव्‍य को उचित ठहराते हुए कहा- 'हमने सही ही तो कहा। इसमें गलत क्‍या है। काश मंत्री जी सवालों का सही जवाब दे पाते।'

क्या है मामला- जी दरअसल, गन्‍ना मंत्री प्रमोद कुमार को बीते सोमवार को तेजस्‍वी यादव ने कह दिया था- 'गजब है, कैसे-कैसे लोगों को मंत्री बना देते हैं। ठीक से जवाब देना भी नहीं आता।' तेजस्‍वी के इस बयान के बाद सदन में डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद सहित सत्‍ता पक्ष के मंत्रियों और विधायकों ने जोरदार प्रतिकार किया था। उस दौरान डिप्‍टी सीएम ने गुस्‍से में यहां तक कहा था कि 'तेजस्‍वी सदन में गलत परंपरा की शुरूआत कर रहे हैं।' इसी बीच नेताओं ने एक सुर में कहा था कि 'सदन में मंत्री का अपमान बर्दाश्‍त नहीं करेंगे।'

परिणीति चोपड़ा ने अर्जुन कपूर को जड़ा जोरदार थप्पड़, जानिए किस बात से खफा हुई अभिनेत्री

बिग बॉस में अपने जलवे बिखरने के बाद अब खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगी ये कंटेस्टेंट

आमिर खान के बाद इस मशहूर एक्टर ने कहा सोशल मीडिया को अलविदा

Related News