ONEPLUS 6 यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, फ़ोन को मिला यह दमदार अपडेट

शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी oneplus इस महीने अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन OnePlus 6t लॉन्च करने वाली है. लेकिन उससे पहले कंपनी ने OnePlus 6 के लिए ओपन बीटा 3 अपडेट को जारी किया था. और अब OnePlus 6 के लिए ऑक्सीजन ओएस ओपन बीटा 4 को रोलआउट किया जा रहा है. बता दें कि यह नया अपडेट कई बग फिक्सेस और ऑप्टिमाइजेशन ट्वीक्स के साथ आता है. देखा जाए तो, गूगल पिक्सल स्मार्टफ़ोन के अलावा, OnePlus 6 उन पहले फोन में से एक है जिसे इतनी जल्दी एंड्रॉइड पाई अपडेट प्रदान किया गया है. 

भारत के इस शहर में ओप्पो का पहला मोबाइल फोन रिसर्च सेंटर, सालों Samsung से जुड़ा शख्स देगा साथ

नए अपडेशन के जरिए टच लेटेंसी इशू को ठीक किया गया है जो यूजर्स की और से रिपोर्ट की गयी काफी बड़ी समस्या थी.साथ ही स्टैन्डीबाय मोड में पावर की खपत को ऑप्टिमाइज़ किया गया है. इतना ही नहीं स्पीड डायल और कालिंग इंटरफ़ेस की यूआई में सुधार हुआ है.

SAMSUNG के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती, अभी उठाए फायदा

आपको बता दें कि भारत में इस फोन की 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है.OnePlus 6 हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है. ख़ास बात यह है कि इसे एंड्रॉयड पी भी उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ नए गेमिंग मोड दिए गए है.

 

यह भी पढ़ें...

भारत के इस शहर में ओप्पो का पहला मोबाइल फोन रिसर्च सेंटर, सालों Samsung से जुड़ा शख्स देगा साथ

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, OPPO का 25MP सेल्फी कैमरा फ़ोन लॉन्चिंग के लिए तैयार

हुवावे ने पेश किया नया टैबलेट, 10.1 इंच डिस्प्ले और 7,500mAh की महाबैटरी

 

Related News