Teachers Day : अपने शिक्षकों को इस खास अंदाज़ में करे विश

हमारे जीवन में अगर मां-बाप की तरह ही किसी को दर्जा दिया जाता है तो वो हैं शिक्षक. माता-पिता के बाद एक ये ही होते हैं जो हमारे जीवन में ज्ञान का भंडार भर देते हैं. शिक्षक ही सभी को अक्षर का ज्ञान देते हैं और लिखना-पढ़ना सिखाते हैं और तब जाकर बच्चे अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होते हैं. 5 सितम्बर का दिन हर वर्ष शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन अपने गुरुओं को सम्मान देने के लिए कुछ लोग उनसे मुलाकात करते हैं वहीं कुछ मैसेज भेजकर ही शिक्षक दिवस की बधाईयां देते हैं. तो इस शिक्षक दिवस पर आप भी अपने गुरु के योगदान को याद कर उन्हें बेहतरीन मैसेज भेजे और टीचर्स डे की बधाईयां दें.

जन्म देने वालों से अधिक सम्मान  अच्छी शिक्षा देने वालों को दिया जाना चाहिए  क्योकि जन्मदाता ने तो बस जन्म दिया है  लेकिन शिक्षा देने वालों ने तो जीना सिखाया है

दिल से पढ़ाते हैं,,  मेरे सबसे अच्छे टीचर बनने के लिए थैंक्यू।।  हैपी टीचर्स डे 

मां-बाप की मूरत है गुरु, इस कलयुग में भगवान की सूरत है  गुरु शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु तेरा उपकार का, कैसे चुकाऊ मैं मोल ? लाख कीमती धन भक गुरु हैं मेरा अनमोल  शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जो बनाए हमें इंसान,  दे सही-गलत की पहचान,  उन शिक्षकों को प्रणाम

तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद संभालना  तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे हैं इस मुकाम पर  शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

आप मेरे जीवन की प्रेरणा हैं,  आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,  आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,  शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

गुमनामी के अँधेरे में था पहचान बना दिया, दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया , उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया ” गुरु दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |

ये भी पढ़े 

Teachers Day 2018 : दुनिया के वो 'गुरु' जिनके बिना ज़िंदगी 'ज़िंदगी' नहीं..

स्टूडेंट के साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाकर इस टीचर को आया सबसे ज्यादा मजा..!!!

Teacher's Day: टीचर-स्टूडेंट के रिश्ते को दिखाती है बॉलीवुड की यह फ़िल्में

Related News