टाटा मोटर्स की नई एसयूवी Q501 ऑटो एक्सपो में होगी बेपर्दा

नई दिल्ली : ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स इस बार अपनी नई एसयूवी Q501 को लॉन्च करने करने जा रही है, इस गाड़ी के बारे में कई जानकारियां मिली  है. कब्रों के अनुसार कंपनी ऑटो एक्सपो-2018 में इसका प्रोडक्शन मॉडल पेश कर सकती है. हाल ही में इसे एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. जानिए और भी .

 

नई Q501 का मुकाबला हुंडई की क्रेटा से होगा.   नई Q501 क्रेटा ज्यादा लंबी और ज्यादा चौड़ी होगी जिसकी वजह से इसमें ज्यादा कैबिन स्पेस मिलेगा. कंपनी इस में 5-सीटर और 7-सीटर का विकल्प रख सकती है. टेस्टिंग के दौरान जो मॉडल देखा गया उसमें छोटे डिजायन वाले हैडलैंप्स देखने को मिले, जबकि कुछ समय पहले कंपनी ने इसकी झलक दिखाई थी जिस में हैडलाइटों के साथ दो एलईडी लाइटें दी गईं थीं.  इस गाड़ी का कैबिन स्पोर्टी ब्लैक कलर में हो सकता है.  इसमें नेक्सन वाला फ्लोटिंग-टायप इंफोटेंमेंट सिस्टम है. इसका स्टीयरिंग व्हील टाटा नेक्सन से लिया गया है. बात इंजन की करें तो टाटा Q501 में जीप कंपास वाला 2.0 लीटर डीज़ल इंजन आएगा, जो 173 पीएस की पावर देता है. कंपनी पेट्रोल वेरिएंट में भी कंपास वाला 1.4 लीटर इंजन दे सकती है.  इसकी कीमत हुंडई क्रेटा की कीमत के आसपास होगी.  दिल्ली में हुंडई क्रेटा की कीमत 9.29 लाख रूपए से शुरू होकर 13.03 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.

अशोक लेलैंड ने जनवरी में कमाया भारी मुनाफा

तीन नए रंगों के साथ बजाज ने लांच की ये बाइक

मारुति सुकी इंडिया कर रही है मिनिमम वेटिंग पीरियड की कोशिश

ऑटो एक्सपो 2018 : टाटा 6 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को बेपर्दा करेगी

 

 

Related News