एशियन जूनियर बैडमिंटन: इस खिलाड़ी को हराकर तसनीम मीर बनीं अंडर-15 चैंपियन

भले ही भारतीय युवा शटलर तसनीम मीर ने अंडर-15 एशिया जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया. पुणे की शीर्ष वरीय तसनीम ने फाइनल में हमवतन तारा शाह को 55 मिनट तक चले मुकाबले में एक गेम से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए 17-21, 21-11,21-19 से मात देकर इस वर्ग में अपनी पहली ट्रॉफी जीती.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी पर अंत में तसनीम बाजी मारने में सफल रही. जंहा दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने म्यांमार में पिछली चैंपियनशिप से बेहतर प्रदर्शन किया जिसमें यह क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गई थी.

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि तसनीम ने सेमीफाइनल में जापान की सोरा इशियोका को 21-16, 21-11 से और तारा ने इसी देश की काजुने इवातो को 21-18, 21-14 से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था.

IND v WI: हारकर भी खुश है कप्तान विराट, दूर होती दिख रही सबसे बड़ी परेशानी

Ind vs WI: 8 विकेट से गंवाया मैच, भारत को चेन्नई में मिली हार

बिग बाउट बॉक्सिंग लीग: निकहत और इस खिलाड़ी ने नार्थईस्ट राइनोज को दिलाई शानदार जीत

Related News