तनुश्री ने BSF की पहली महिला कमांडेंट बनने का गौरव पाया

बीकानेर : राजस्थान वीरों की भूमि के लिए प्रसिद्ध है.महाराणा प्रताप से लेकर आज तक यहां की यश गाथाएं जारी है. इसी क्रम में इस राज्य के सीने पर शनिवार को एक और तमगा जुड़ गया जब बीकानेर की बेटी तनुश्री पारीक देश की पहली बीएसएफ महिला असिस्टेंट कमांडेंट बन गई. इस खबर से प्रदेशवासी बहुत खुश हैं.

उल्लेखनीय है कि बीएसएफ के 67 नए असिस्टेंट कमांडेंट में तनुश्री ने पहली महिला कमांडेंट बनने का गौरव हासिल किया.शनिवार को ग्वालियर के टेकनपुर में इनकी पासिंग आउट परेड हुई. परेड का नेतृत्व तनुश्री ने किया.

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री केंद्रीय राजनाथ सिंह ने इस परेड की सलामी ली. सिंह ने नव नियुक्त अधिकारियों के कार्य की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया. उधर, तनुश्री के घर पर यह खबर पहुँचते ही ख़ुशी का माहौल हो गया. माँ ने बेटी को गले लगाकर बधाई दी.  इस मौके पर कई लोग मौजूद थे .

यह भी पढ़ें

गृहमंत्री पहुंचे ग्वालियर, कहा सील होंगी देश की सीमाऐं

तेजबहादुर नही बल्कि सुकमा अटैक में शहीद हुए CRPF जवान हीरा बल्लभ भट्ट की तस्वीर है

 

Related News