सर्दी में होंठों की देखभाल करें इन खास नुस्खों के जरिये

सर्दियों के मौसम में होठों का फटना और रूखे होना आम समस्या है, लेकिन अब आपको इस समस्या निजात मिल सकती है. क्योकि आज हम आपको बताने जा रहे कुछ खास घरेलु नुस्खे जिनके जरिये आप होठों को फटने और रूखे होने से बचा सकते है.

आप हर रोज रात को सोने से पहले अपने होठों पर हल्का सा मक्खन लगाएं और लगभग एक मिनट तक होठों पर हल्की-हल्की मसाज करें ऐसा करने से आपके होंठ कभी नहीं फटेंगे. आप होंठो पर कैस्टर ऑयल लगाए इसके लिए आप दो चम्मच बोरिक वैसलिन में डेढ़ चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाकर होठों पर कम से कम दो बार लगाएं, इससे होंठ मुलायम बने रहेंगे.

होठों पर नमी बनाये रखने के लिए आप होंठ पर घी लगाए साथ ही घी को होठों पर लगाकर हल्के-हल्के मलें, ऐसा करने से होठों की नमी हमेशा बरकरार रहती है. फटे होठों से निपटने में गुलाबजल भी काफी कारगर उपाय है, एक छोटा चम्मच गुलाबजल में तीन-चार बूंद ग्लिसरीन मिलाकर रख लें और दिन भर में तीन से चार बार होठों पर लगाएं. इससे आपके होठ फटेंगे नहीं.

ये भी पढ़े

होंठो को प्राकृतिक रूप से खूबसूरत बनाये इन नुस्खों के जरिये

बढ़ते मोटापे को कम करें इन नुस्खों के जरिये

इन घरेलू नुस्खों से दूर करें चेहरे के मुहासे

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम लिखते है आपके लिए कुछ मज़ेदार और फ्रेश फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस से जुडी ज्ञानवर्धक बातें जो आपको रखेगी स्वस्थ और तंदुरस्त

Related News