ताइवान की राष्ट्रपति ने चीन के खिलाफ दिया ये बड़ा बयान

चीन के विस्तारवादी नीति से हर पडोसी देश परेशान है और अब चीन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने चीन को लोकतंत्र के लिए वैश्विक खतरा करार दिया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आजादी के लिए चीन पर दबाव बनाने की अपील भी की है.  उन्होंने ‘एएफपी’ के साथ विशेष साक्षात्कार में सोमवार को कहा कि ताइवान को बीजिंग के अत्यधिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने चीन के विस्तारवादी लक्ष्यों से संरक्षण के लिए अन्य देशों से ताइवान का साथ देने का आग्रह किया. साई ने कहा, ‘यह चुनौती केवल ताइवान के लिए नहीं है बल्कि पूरे क्षेत्र और विश्व के लिए है क्योंकि आज ताइवान है लेकिन कल किसी दूसरे देश को चीन के बढ़ते प्रभाव का सामना करना पड़ेगा.’

उन्होंने कहा, ‘चीन के कारण एक दिन उनकी आजादी, व्यापार करने की उनकी स्वतंत्रता और लोकतंत्र प्रभावित होगा.’ गौरतलब है कि चीन अपनी सीमाओं पर अपने चारों ओर खुद के फैलाव में अपनी विस्तारवादी नीति के तहत काम कर रहा है जिससे उसका हर पडोसी मुल्क तकलीफ में है मगर दमनकारी नीति के चलते कई छोटे देश उसके खिलाफ खुल कर सामने नहीं आ पा रहे है.

चीन के निशाने पर अमेरिकी विमान

हजारों बेजुबान कुत्तों की जान का दुश्मन है चीन का यह त्यौहार

पिछले 24 साल से पिता ढूंढ रहा था अपनी खोई हुई बेटी जब मिली तो...

 

Related News