VIDEO : बुरी तरह डर उठीं तापसी, गेम खेलने के दौरान हुआ ऐसा हादसा

बॉलीवुड अदाकारा तापसी पन्नू द्वारा इंस्टाग्राम पर एक विडियो साझा किया है, जिसमें वह गेम खेलती हुईं नजर आ रही हैं. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हादसा हुआ कि ऐक्ट्रेस के चेहरे पर डर के भाव आ गए और फिर उन्हें समझ ही नहीं आया कि आखिर आगे क्या किया जाए ?

हल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर विडियो में तापसी विडियो गेम खेलती हुईं नजर आ रही हैं और फिर अचानक गेम हैंग हो जाता है और स्क्रीन पर दिखता है 'गेम ओवर'. वहीं इसके बाद स्क्रीन पर लिखा दिखाई देता है 'क्या सपना तुम पैनिक बटन ढूंढ रही हो?. इसके बाद आगे इन मेसेज को देख तापसी के चेहरे की हवाइयां ही उड़ जाती हैं और उनके चेहरे पर डर साफ़ नजर आता है. 

दरअसल, बात यह है कि तापसी का यह विडियो उनकी अपकमिंग फिल्म 'गेम ओवर' के प्रमोशन का हिस्सा है और फिल्म के कुछ सीन्स की तरह ही तापसी के इस प्रमोशनल विडियो को भी शूट किया है. जबकि क्लिप के आखिर में स्क्रीन पर लिखा दिखाई देता है '4 दिन बचे हैं', जो फिल्म की रिलीज की तारीख भी है. बता दें कि यह फिल्म 14 जून को रिलीज हो रही है. 'गेम ओवर' मूल रूप से तेलुगू भाषा में बनाई गई फिल्म है, जिसे तमिल और हिन्दी में भी डब किया है. वहीं बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर जरी हुआ था, उसे भी काफी पसंद किया गया था. 

छप्पड़फाड़ हो रही भारत की कमाई, दिशा ने बनाया यह ख़ास रिकॉर्ड

मलंग : जमकर पसीना बहा रहे हैं अनिल कपूर, वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने

युवराज के सन्यास पर भावुक हुईं नेहा, कहा-हमेशा मेरे हीरो हो और रहोगे

अमेरिका में ऋषि कपूर से मिलने पहुंची अमिताभ की नातिन नव्या, सामने आई फोटो

Related News