सैयद अब्दुल रहमान बने मलेशिया के सबसे युवा कैबिनेट मंत्री

कुआलालंपुर। अपनी अत्याधुनिक  टेक्नोलॉजी, आसमान छूती इमारते हुए मनोहर प्राकृतिक दृश्यों को लेकर दुनिया भर के  पर्यटकों को  आकर्षित करने वाला देश मलेसिया इस बार अपने चुनाव परिणामों को लेकर दुनिया भर की सुर्ख़ियों में छा रहा है। दरअसल इस देश में हालिया चुनाव में दो रिकॉर्ड बने है। 

टीम इंडिया के लिए बजी खतरे की घंटी, आ रहे हैं वेस्टइंडीज के धुरंधर

दरअसल मलेशिया में हुए हालिया चुनावों के नतीजे आज घोसित हो गए है और इस बार के चुनाव में नेताओं की उम्र को लेकर दो रिकॉर्ड टूटे है। इस बार के चुनाव में मलेसिया को सबसे युवा नेता के साथ-साथ सबसे  उम्रदराज नेता मिला है। आपको बता दें कि इस बार मलेशिया में एक बार फिर महातिर मोहम्मद की सरकार बनी है। इस तरह वे मलेशिया के अब तक के सबसे उम्रदराज राष्ट्राध्यक्ष बन गए है। उनकी उम्र  93 साल है। इसी तरह उनके मंत्रिमंडल में इस बार 25 वर्षीय सैयद अब्दुल रहमान को भी जगह दी गई है। इस तरह से अब्दुल रहमान भी मलेशिया के अब तक के सबसे युवा कैबिनेट मंत्री बन गए है। 

ब्राजील: दक्षिणपंथी नेता बोलसोनारो चुनाव में जीत की ओर

 अब्दुल रहमान को मलेशियाई कैबिनेट में खेल मंत्री बनाया गया है। उनका पूरा नाम  सैयद सादिक सैयद अब्दुल रहमान है। वे आज मलेशिया के सबसे युवा कैबिनेट मंत्री के साथ-साथ विश्व के सबसे युवा कैबिनेट मंत्री भी बन गए है। वे मलेशिया की मलेशियन यूनाइटेड इंडीजीनियस पार्टी के सदस्य हैं। 

ख़बरें और भी

सुर्खियां: ये है देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें

पाकिस्तान के एक नेता ने अपने ही पीएम से की बंदर की तुलना

चीन ने कबूला, उसके कब्जे में ही है इंटरपोल प्रमुख, घूसखोरी को लेकर हो रही है जाँच

Related News